पूर्णिया के प्रथम विधायक स्व. कमल देवनारायण सिंह को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
पूर्णिया, 06 जनवरी (हि.स.)। पूर्णिया के प्रथम विधायक एवं वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कमल देवनारायण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्व. सिंह ने अपने जीवनकाल में बिहार सरकार में मंत्री के रूप में शिक्षा, सहकारिता, उद्योग सहित कई विभागों में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्व. कमल देवनारायण सिंह सामाजिक सरोकारों के प्रति अत्यंत संवेदनशील थे। उन्होंने हरदा स्थित कामाख्या स्थान के प्रांगण में कुष्ठ रोगियों के लिए निवास की व्यवस्था कराई तथा उनके भोजन-पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके साथ ही काझा कोठी तालाब के पश्चिम बुनकर समिति के सदस्यों के लिए सुत कटाई एवं कपड़ा बुनाई की व्यवस्था कर रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त किया। लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना और उनके विस्तार के लिए वे आजीवन प्रयासरत रहे।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के 56 शहीदों की स्मृति में स्थानीय टाउन हॉल परिसर में शहीद स्तंभ का निर्माण कराया, जो आज भी विक्टोरिया मेमोरियल के नाम से जाना जाता है और उनके राष्ट्रप्रेम व समाजसेवा की अमिट पहचान है।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अजय सैन ने की। इस अवसर पर रंजन कुमार सिंह, बबीता चौधरी, दिलीप कुमार, दीपक गौतम वर्मा, सहित स्थानीय नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह



