नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में सात गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
पुरुलिया, 18 जनवरी (हि. स.)। पुरुलिया सदर थाना की पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी पुरुलिया शहर के केतिका इलाके के निवासी हैं। रविवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में से छह को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया। एक आरोपित शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण उसे अदालत में पेश नहीं किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गत शुक्रवार रात को पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बेटी शाम को एक दोस्त के साथ घूमने निकली थी और घर वापस नहीं लौटी। अपहरण की शिकायत मिलने के बाद पुरुलिया सदर थाना की पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। मात्र दो घंटे के भीतर पुलिस ने पुरुलिया शहर के एक सुनसान इलाके से नाबालिग को बरामद कर लिया। उसका इलाज कराया गया। पूछताछ के दौरान नाबालिग छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। बाद में मजिस्ट्रेट के सामने भी पीड़िता ने अपने बयान में यही दावा दोहराया। इसके बाद पुलिस ने अपहरण के साथ-साथ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराएं जोड़ दीं। शनिवार को कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुरुलिया जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कम समय में ही पीड़िता को बचाने में सफल रही। बाद में पीड़िता के बयान के आधार पर अपहरण के साथ-साथ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में और कोई शामिल था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



