गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता:अमर नेगी

मंडी, 29 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के अति दुर्गम क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरल के गांव सावल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सावल में अपना विद्यालय अभियान के तहत एसडीएम अमर नेगी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं, कक्षाओं की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति तथा छात्रों की पढ़ाई-लिखाई का विस्तृत जायजा लिया। अमर नेगी ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे और उनके शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन किया। उन्होंने छात्रों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, पेयजल, शौचालय तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक सुधार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। अमर नेगी ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि आजकल चिट्टा तथा अन्य नशे में युवा पीढ़ी फंसती जा रही है और उससे बचने के लिए हम सबको एक जुट होकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के प्रचलन को रोकने तथा नशे का आदान-प्रदान करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

उन्होंने खुशी जताई कि सावल विद्यालय की 11वी कक्षा की संजना और साक्षी ने राजस्थान में आयोजित नेशनल लेवल टूर्नामेंट में ग्रेपलिंग स्पर्धा में स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने बताया राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आठ खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल करने के लिए उन्हें बधाई दी।

पाठशाला के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि कक्षा प्रथम से पांचवी तक 32 तथा छठी से 10+2 तक 98 छात्र -छात्राएं यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही अपना विद्यालय में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के शिक्षकगण सहित कर्मचारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा