आर एंड बी विभाग ने तेजी से बुनियादी ढांचे के काम के लिए परियोजना निगरानी इकाई की स्थापना की

जम्मू, 11 दिसंबर(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार के लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग ने विभिन्न विभागों और भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की बेहतर गुणवत्ता और तेजी से निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए एक परियोजना निगरानी इकाई (पीएमयू) की स्थापना की है।

कार्यालय ज्ञापन के अनुसार दो टीमें पीएमयू के तहत काम करेंगी- एक विभागीय और अन्य नियमित कार्यों की निगरानी के लिए और दूसरी केंद्रीय योजनाओं और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के तहत वित्त पोषित परियोजनाओं की देखरेख के लिए पीएमयू विभाग के योजना प्रभाग की समग्र देखरेख में कार्य करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह