सेशन कोर्ट को ईमेल भेजकर हाईकोर्ट जजों के चैंबर में धमाका करने की धमकी

जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट में बम ब्लास्ट की आधा दर्जन धमकियों के बाद अब हाईकोर्ट जजों के बाथरूम और चैंबर में आरडीएस होने की धमकी दी गई। खास बात यह है कि यह धमकी हाईकोर्ट के बजाए सेशन कोर्ट की आधिकारिक मेल आईडी पर भेजी गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। मुकदमों की सुनवाई आरंभ होने से पूर्व सर्च अभियान पूरा होने के कारण प्रकरणों की सुनवाई प्रभावित नहीं हुई।

पुलिस के अनुसार सेशन कोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर सुबह करीब 7.15 बजे धमकी भरा मेल आया। जिसमें कहा गया कि हाईकोर्ट जजों के चैंबर और बाथरूम में बम प्लांट किया गया है। तीन धमाके होंगे, दोपहर दो बजे तक हाईकोर्ट खाली करा लो। मेल की जानकारी मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और करीब आठ बजे सर्च अभियान चलाया गया। करीब ढाई घंटे की तलाशी के बाद कुछ विवादास्पद नहीं मिला। गौरतलब है कि इससे पूर्व राजस्थान हाईकोर्ट को छह बार बम धमाके की धमकी दी जा चुकी है। जिसके लगातार चार दिनों तक दी गई धमकियां भी शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व में सेशन कोर्ट को भी धमकी दी जा चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक