फर्रुखाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खाटू श्याम मंदिर के पीछे मिले अज्ञात शव का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। चार्जर चोरी को लेकर युवक की हत्या की गई थी ।हत्या में प्रयोग आला कत्ल और पिकअप को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बताते चले कि थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के खाटू श्याम मंदिर के पास 11 जनवरी को एक अज्ञात शव पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शव की शिनाख्त राजेश पुत्र प्रेमचंद थाना कमालगंज के रूप में की गई । पुलिस ने इस मामले की विवेचना दरोगा आशू कुमार को सौंपी। दरोगा आशू कुमार ने विवेचना के दौरान राजेश पुत्र कलेक्टर निवासी गैसिंगपुर थाना मोहम्मदाबाद को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पिकअप का चार्जर राजेश पुत्र प्रेमचंद ने चोरी कर लिया था । इसको लेकर वह 11 जनवरी को पिकअप में बैठाल कर दो अन्य साथियों के साथ खाटू श्याम मंदिर के पास पहुंचा। काफी पूछताछ करने के बाद जब राजेश ने कुछ नहीं बताया तो उसने वहीं पड़े पत्थर के टुकड़े को उठाकर उसके सिर में मार दिया। जिससे राजेश की मौत हो गई । इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए पत्थर के टुकड़े और पिकअप को बरामद कर लिया है। दरोगा आशू कुमार ने गुरुवार काे बताया कि राजेश कुमार के साथ दो अन्य लोग थे जिनका पता लगाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



