हमीरपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थानाध्यक्ष ने रेप एवं धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले मुख्य आरोपित पर पुलिस पर हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप है कि रेप एवं धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले आरोपित को जिस समय देवगांव मार्ग में गिरफ्तार किया गया, उसी समय उसने बताया कि पुराने डम्प के पास अवैध तमंचा छिपाकर रखा हुआ है। तमंचा बरामद करते समय उसने मेरे ऊपर फायर झोक दिया। गोली कान के बगल से निकल गई। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे अवैध तमंचा 315 बोर एक अदद कारतूस के साथ मौके से दबोचा गया। थानाध्यक्ष की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एएसपी मनोज गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि परिजन की तहरीर के आधार पर मौलाना खान व उसके पुत्र अबान खान के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई थी। बताया कि प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में टीम ने सुमेरपुर क्षेत्र के देवगांव के पास आरोपी अबान खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए उसे लेकर देवगांव के पास जंगल में जैसे ही टीम गई तो आरोपित ने पहले से ही छिपाकर रखे अवैध असलहे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आरोपी लंगड़ा हो गया। बताया कि उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मौके से मोबाइल फोन व अवैध असलहा कारतूस बरामद किया गया है। इसी मोबाइल से किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



