बलरामपुर : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में जेल रवाना
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
बलरामपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। बलरामपुर–रामानुजगंज जिले के चौकी डिंडो क्षेत्र में नाबालिग बालिका से जुड़े गंभीर अपराध के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, चौकी डिंडो थाना त्रिकुंडा में अपराध क्रमांक 04/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 एवं 64(2)(ड) तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 4(2) और 6 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई तब की गई जब पीड़िता के परिजन चौकी डिंडो पहुंचे और एक लिखित आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी।
परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री को बगल गांव महादेवपुर निवासी मनोज कुमार पंडो ने विवाह का झांसा देकर बहला-फुसलाया और घर से भगा ले गया। आरोप है कि आरोपित ने बालिका को अपने पास रखकर उसका शारीरिक शोषण किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मनोज कुमार पंडो, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम महादेवपुर खुटरापारा, चौकी डिंडो को हिरासत में लिया और उससे गहन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित के द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे के साथ आरक्षक शिवनारायण सिंह, आरक्षक नंदलाल, आरक्षक दीपक बघेल एवं भीम तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और तत्परता से मामले में त्वरित सफलता मिली।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय



