इण्डियन लाज में किया गया दुष्कर्म, लाज और आरा मशीन सीज

हमीरपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपित ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने रेप की घटना सुमेरपुर कस्बे की इंडियन लाज में की और वहीं पर वीडियो तैयार किया। इस घटना में पिता का सहयोग भी प्राप्त रहा। उसके बयान के बाद इंडियन लाज पहुंची पुलिस ने उसको खाली कराकर ताला बंद कर सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को कब्जे में लिया है। पुलिस लाज को मुकदमे में घटनास्थल बनाने में जुट गई है। शुक्रवार को इंडियन लाज सीज कर दिया गया है।

मुख्य आरोपित अफान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि उसने पूछताछ में पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि उसने रेप की घटना बस स्टैंड के समीप संचालित पिता के इंडियन लाज में अंजाम दी और वहीं पर वीडियो तैयार किया। मुख्य आरोपित के जुर्म कबूल करने के बाद रात थानाध्यक्ष इंडियन लाज पहुंचे और उसको खाली कराकर ताला बंद कर दिया। पुलिस लाज को मुकदमे में घटनास्थल बनाकर सीज करने की तैयारी कर रही है।

वहीं वन विभाग की टीम ने रेप एवं धर्मांतरण के दबाव बनाने के आरोपित के परिजनों की आरा मशीन में छापा मारकर प्रतिबंधित लकड़ी पाए जाने पर उसको सीज कर दिया है। रेप के बाद धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले मुख्य आरोपित अफान के पिता का लकड़ी का पुश्तैनी कारोबार है। कस्बे के साथ इनका कारोबार पंधरी, पचखुरा खुर्द सहित अन्य गांवों में चलता है। इस कारोबार को मुख्य आरोपी के परिजन संचालित करते हैं।

शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने दोपहर बाद पचखुरा खुर्द में संचालित आरा मशीन पर छापा मारा। प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टीम को आरा मशीन में 80 क्विंटल प्रतिबंधित नीम की लकड़ी मिली है। विभाग ने लकड़ी के साथ आरा मशीन को सीज किया है। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद शीलू निवासी सिसोलर, सचिन निवासी कैथी, ब्रजेश कुमार निवासी पंधरी से सम्बंधित वैध अभिलेख एवं स्टॉक रजिस्टर मांगा गया, तो वह उपलब्ध नहीं करा सके। यह कार्यवाही भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42 एवं 69 के अंतर्गत की गई है। इस कार्यवाही के दौरान वन दरोगा अमित कुमार, वनरक्षक इश्तियाक खान, अनूप कुमार, भगवानदीन, रामगोपाल पाल आदि वनकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा