रियासी पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी का प्रयास विफल किया
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
कटरा, 11 जनवरी (हि.स.)।
कटरा में 7 क्विंटल खैर की लकड़ी जब्त की अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ त्वरित और समन्वित कार्रवाई में रियासी जिला पुलिस ने वन विभाग रेंज कटरा के सहयोग से 10/01/2026 और 11/01/2026 की दरमियानी रात को तहसील कटरा के मघल क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई खैर की लकड़ी की एक खेप को सफलतापूर्वक जब्त कर लिया।
खैर के पेड़ों की अवैध कटाई और परिवहन के संबंध में कटरा पुलिस स्टेशन को मिली विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक पुलिस दल को तुरंत मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचने पर दल ने वन विभाग रेंज कटरा के अधिकारियों के साथ मिलकर पंजीकरण संख्या जे के20B-1649 वाली महिंद्रा गाड़ी में लदी लगभग 7 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद की। वाहन मदन लाल पुत्र मणि राम निवासी कंडियार तहसील कटरा द्वारा चलाया जा रहा था।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान चालक कोई वैध परिवहन परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका और खैर की लकड़ी के कब्जे और परिवहन के संबंध में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सका। परिणामस्वरूप आरोपी को जब्त वाहन और लकड़ी के साथ आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



