100 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के पीरपैंती मिर्जाचौकी चेक पोस्ट पर मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगी एफको कंपनी की मिक्चर मशीन की जांच के दौरान की गई।

छापेमारी में कुल 100 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई, जिससे शराब तस्करी के एक नए तरीके का खुलासा हुआ है। चेक पोस्ट प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कंपनी की मिक्चर मशीन से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पीरपैंती क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान मिक्चर मशीन की तलाशी ली गई, जिसमें शराब की खेप छिपाकर रखी गई थी।

मौके से जौनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह कंपनी में चालक के रूप में कार्यरत है। उसके अनुसार कंपनी के प्लांट में कार्यरत अभिमन्यु नामक व्यक्ति ने उसे सामान लेकर पहुंचाने को कहा था। आरोपी का दावा है कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि ले जाए जा रहे सामान में शराब है और वह पहली बार इस कार्य के लिए आया था।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी शराब को बिहार में खपाने की नीयत से लेकर जा रहा था। हालांकि पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका को लेकर जांच जारी है।

बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है तथा आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस छापेमारी टीम में मद्य निषेध विभाग के चेक पोस्ट प्रभारी राकेश कुमार, एएसआई मो. जाकिर हुसैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी शामिल

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर