अमूल दुध के कंटेनर से विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के सनोखर थानान्तर्गत घोड़ासार (भखरी मोड़) के समीप एक अमूल दुध के कंटेनर वाहन से पुलिस ने कुल 3447.36 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद करते हुए वाहन के चालक को विधिवत् गिरफ्तार किया है।

उक्त आशय की जानकारी बुधवार को एसएसपी कार्यालय से दी गई। उल्लेखनीय है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी/छिनतई के हॉट-स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है।

इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक छः चक्का अमूल दुध का कंटेनर में अवैध शराब लेकर बलबड्डा (झारखण्ड) कि ओर से बनियड्डा भखरी के रास्ते भागलपुर कि ओर जाने वाली है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा डीआईयू भागलपुर के सहयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर सनोखर थानान्तर्गत घोड़ासार (भखरी मोड़) पर पहुँचकर सघन वाहन चेकिंग करना प्रारंभ किया।

इसी क्रम में एक अमूल दुध लिखा हुआ उजला रंग का छः चक्का कंटेनर वाहन पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल 3447.36 लीटर के अवैध विदेशी शराब बरामद करते हुए वाहन के चालक को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर