राजस्थान सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने में मीडिया विभाग की अहम जिम्मेदारी : अरुण चतुर्वेदी
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग की आज एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता और जयपुर उत्तर जिला प्रभारी लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और आगामी जनसम्पर्क कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने लगातार दो वर्षों तक जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए राज्यभर में तेजी से विकास कार्य किए हैं। उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 200 विकास रथ हर विधानसभा में जाएंगे । मीडिया विभाग प्रदेश टीम और सभी जिला संयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि सभी विधानसभा में विकास रथों के साथ संयोजन बैठा कर ज़्यादा से ज़्यादा जन भागीदारी सुनिश्चित करे ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ ने बताया कि प्रदेश मीडिया टीम और जिले के सभी मीडिया संयोजको के द्वारा संयोजन करके मण्डल स्तर और 200 विधानसभा तक विकास रथों के माध्यम से जन जन तक सरकार के कार्यों व उपलब्धियों को पहुंचाया जाएगा । प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री और स्थानीय नेतृत्व इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे तथा जिलों में आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों की नियमित जानकारी प्रेस के माध्यम से साझा की जाएगी।
प्रदेश प्रवक्ता और जयपुर उत्तर जिला प्रभारी लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने बताया कि दो वर्ष पूर्व राजस्थान की जनता ने हमें सेवा का जो अवसर दिया, उसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरी निष्ठा से निभाया गया है। युवा शक्ति से समृद्ध राजस्थान के मूल मंत्र को अपनाते हुए डबल इंजन सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित भाव से लगातार कार्य कर रही है। युवाओं का उत्थान, डबल इंजन सरकार की पहचान है । गरीबों को संबल और सम्मान, भजनलाल सरकार की पहचान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



