सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
आसनसोल, 18 जनवरी (हि. स.)। उखड़ा माधाइगंज रोड के सरपी मोड़ पर रविवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना सुबह 6:30 बजे हुई। युवक का नाम परितोष रुइदास (25) बताया जा रहा है। वह सरपी गांव का निवासी था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परितोष सड़क पार कर रहा था, तभी उखड़ा की ओर से आ रही एक 16 चक्का ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही परितोष की मौत हो गई। दुर्घटना की खबर फैलते ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई। मुआवजे और यातायात नियंत्रण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। सूचना पाकर उखड़ा चौकी और दुर्गापुर फरिदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद वहां और पुलिस बल पहुंचा।
सीआई पिंटू मुखर्जी, स्थानीय विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, तृणमूल कांग्रेस के दुर्गापुर फरिदपुर ब्लॉक अध्यक्ष शतद्वीप घटक सहित अन्य लोग भी वहां पहुंचे।
लंबे समय तक मध्यस्थता के बाद स्थिति सामान्य हुई। जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस सड़क से विभिन्न फैक्ट्रियों और कारखानों में बड़े वाहन आते-जाते हैं। उन्होंने यातायात नियंत्रण की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



