अंबिकापुर में देर रात खड़े ट्रक से भिड़ी मोटरसाइकिल, एक की मौत

बलरामपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। अंबिकापुर शहर की रिंग रोड एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। जहां नमनाकला इलाके में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बीते रात का है ।

काेतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 9 बजे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीवाई 2151 पर सवार दो युवक गांधी चौक से बस स्टैंड की दिशा में जा रहे थे। नमनाकला स्थित गुडलक मोटर्स के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज थी और सड़क पर अंधेरा होने के कारण खड़ा ट्रक नजर नहीं आया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक और घायल दोनों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।उल्लेखनीय है कि, रिंग रोड पर भारी वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित होने के बावजूद रोजाना ट्रक और ट्रैक्टर खड़े कर दिए जाते हैं। नमनाकला क्षेत्र में ट्रैक्टर एजेंसियों के सामने सड़क पर खड़े वाहनों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन व्यवस्था सुधारने के दावे जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय