दिघवारा-अम्बिका भवानी हाल्ट के बीच बनेगा आरओबी जाम से मिलेगी मुक्ति

फोटो

सारण, 19 जनवरी (हि.स.)। सोनपुर-छपरा रेलखंड पर यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। रेल मंत्रालय ने इस रेलखंड पर यातायात की गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकालते हुए सोनपुर मंडल के दिघवारा और अम्बिका भवानी हाल्ट के बीच एक शानदार रोड ओवर ब्रिज के निर्माण को हरी झंडी दे दी है।

इस परियोजना पर लगभग ₹124.78 करोड़ खर्च किए जाने का अनुमान है। यह आरओबी वर्तमान लेवल क्रॉसिंग संख्या 16 स्पेशल के स्थान पर बनाया जाएगा। परियोजना की खास बात यह है कि भारी वाहनों के लिए ऊपर से पुल होने के साथ-साथ, स्थानीय निवासियों और छोटे वाहनों की सुविधा के लिए एक लो हाइट सब-वे का भी निर्माण किया जाएगा।यह पुल न केवल रेलवे क्रॉसिंग को पार करेगा, बल्कि एनएच-31ए पटना-छपरा हाईवे को प्रमुख जिला सड़कों से सीधे जोड़ देगा, जिससे पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में बदलाव आएगा।

अत्यधिक ट्रैफिक के कारण जब भी ट्रेन गुजरती थी, तो फाटक बंद होने पर सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबी कतारें लग जाती थीं। जाम के कारण न केवल आम जनता के समय की बर्बादी होती थी बल्कि एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं का समय पर निकलना भी असंभव हो जाता था। इस आरओबी के बनने से यह सारी बाधाएं लगभग खत्म हो जाएंगी।

इस मंजूरी के बाद अब निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार