खड़गपुर मंडल में आरपीएफ का अभियान

आरपीएफ खड़गपुर द्वारा चलाया गया सुरक्षा अभियान।आरपीएफ खड़गपुर द्वारा चलाया गया सुरक्षा अभियान।आरपीएफ खड़गपुर द्वारा चलाया गया सुरक्षा अभियान।आरपीएफ खड़गपुर द्वारा चलाया गया सुरक्षा अभियान।

खड़गपुर, 01 जनवरी (हि. स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), खड़गपुर मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या पर कई महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की हैं। गुरुवार शाम रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इन कार्रवाइयों का विवरण साझा किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हिजली रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने एक छोटे बालक को अकेले रोते हुए देखा। पूछताछ में पता चला कि वह पारिवारिक अनबन के कारण घर छोड़कर निकल आया था। आरपीएफ ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे तत्काल संरक्षण में लिया और वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर बाल सहायता केंद्र (चाइल्ड हेल्प डेस्क) के सुपुर्द कर दिया।

रेलवे ने बताया कि 30 दिसंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मेचेदा-कोलाघाट रेल खंड में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान चलती ट्रेनों पर पत्थर फेंकने के आरोप में एक किशोर को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपनी भूल स्वीकार की। किशोर के परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की गई और फिर उसे पूर्व मेदिनीपुर स्थित किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यात्रियों के छूटे हुए सामान को सुरक्षित उन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन अमानत' के तहत भी बड़ी सफलता मिली है। रेल मदद पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने विभिन्न ट्रेनों (18616, 15022 और हावड़ा-मेदिनीपुर लोकल) से यात्रियों के छूटे हुए बैग बरामद किए। इनमें लैपटॉप, नकद राशि और अन्य सामग्री शामिल थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 52 हजार रुपये है। पहचान पुख्ता होने के बाद यह सारा सामान संबंधित यात्रियों को सुरक्षित लौटा दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता