वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर पथराव काे लेकर आरपीएफ ने कालियाचक पुलिस को लिखा पत्र
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
कोलकाता, 17 जनवरी (हि.स.)। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन से पहले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मालदा जिले के कालियाचक थाना प्रभारी को पत्र लिखकर ट्रेन पर संभावित पथराव को लेकर गंभीर आशंका जताई है। शुक्रवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का उद्घाटन किया।
आरपीएफ को मिले खुफिया इनपुट के अनुसार, उद्घाटन के बाद जब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मालदा स्टेशन से आगे बढ़ेगी, तो कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किए जाने और प्रधानमंत्री के विरोध में काले झंडे दिखाए जाने की साजिश रची जा सकती है। इसी को लेकर आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस से कड़े सुरक्षा इंतजाम करने का अनुरोध किया है।
पत्र में उल्लेख है कि सुबोध कुमार साउ नामक व्यक्ति ने ई-मेल के जरिए आरपीएफ को सूचना दी थी कि कुछ शरारती तत्व देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को निशाना बना सकते हैं। आशंका जताई गई है कि जमीरघाटा, खल्तिपुर, चमग्राम, शंखपाड़ा, न्यू फरक्का, बल्लालपुर, धुलियान, बसुदेवपुर और तिलडांगा जैसे स्टेशनों के पास ट्रेन पर पथराव किया जा सकता है।
आरपीएफ ने कालियाचक पुलिस को इन सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देने को कहा है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
गौरतलब है कि, इससे पहले हावड़ा–न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिन मामलों में रेलवे ने सख्त कार्रवाई की थी। इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार आरपीएफ ने पूर्व-निवारक कदम उठाए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करीब 12.45 बजे मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से हावड़ा–गुवाहाटी (कामाख्या) को जोड़ने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाए। साथ ही गुवाहाटी–हावड़ा रिटर्न सेवा का भी वर्चुअल शुभारंभ हुआ।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) द्वारा संचालित और अनुरक्षित की जाने वाली यह 16 डिब्बों की ट्रेन 11 एसी थ्री-टियर, चार एसी टू-टियर और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच से लैस होगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत को भारतीय रेल के लिए प्रीमियम रात्रिकालीन यात्रा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



