
खड़गपुर/हावड़ा, 11 जनवरी (हि. स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने खड़गपुर एवं शालीमार रेलवे स्टेशनों पर दो अलग–अलग घटनाओं में घर से भागे दो नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद कर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया। दोनों मामलों में बच्चों को संरक्षण में लेकर चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया गया।
रेलवे द्वारा रविवार शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर नियमित गश्त एवं जांच के दौरान शनिवार शाम करीब 5.10 बजे प्लेटफॉर्म संख्या–दो पर एक नाबालिग किशोरी को संदिग्ध अवस्था में अकेले घूमते देखा गया। पूछताछ में किशोरी ने आरपीएफ को बताया कि वह एक सहेली के साथ घर से भागकर यहां पहुंची है। इसके बाद आरपीएफ ने उसे अपने पोस्ट में लाकर भोजन एवं पानी की व्यवस्था की और चाइल्डलाइन खड़गपुर को सूचना दी। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद किशोरी को रेलवे चाइल्ड केयर वर्कर को सुरक्षित सौंप दिया गया।
इसी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शालीमार रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे पार्किंग क्षेत्र से प्लेटफॉर्म संख्या–एक की ओर जा रहे एक नाबालिग बालक को आरपीएफ कर्मियों ने संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह माता–पिता की जानकारी के बिना घर से निकलकर रोजगार की तलाश में हैदराबाद जाने की मंशा से स्टेशन पहुंचा था और उसके पास कोई वैध टिकट नहीं था। बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने उसे बरामद कर चाइल्डलाइन हावड़ा को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



