अंतरमंडलीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट : सेमीफइनल में आरपीएफ शाखा व ऑपरेटिंग की टीमें जीती
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
मुरादाबाद, 12 दिसम्बर (हि.स.)। अंतरमंडलीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज रेलवे स्टेडियम, मुरादाबाद सेमीफाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। शुक्रवार को प्रथम पाली का सेमीफाइनल मैच इंजीनियरिंग एवं आरपीएफ के मध्य एवं द्वितीय पाली का सेमीफाइनल मैच कामर्शियल एवं ऑपरेटिंग शाखा के मध्य खेला गया। आरपीएफ शाखा टीम व ऑपरेटिंग की टीम ने जीत हासिल की।
रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में खेले जा रहे अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज प्रथम पाली का सेमीफाइनल मैच की पहली पाली में आरपीएफ की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निश्चय किया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी इंजीनियरिंग शाखा की टीम ने 19.3 ओवर में पूरे 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। आरपीएफ शाखा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में मात्र 04 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाते हुए 07 विकेट से इंजीनियरिंग शाखा की टीम को मैच में मात दी। आरपीएफ शाखा की टीम के अंकुर त्यागी ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे, जिन्होंने बैटिंग करते हुए अपनी टीम के लिए 55 बॉल पर 06 चौक्कों की सहायता से 52 का योगदान दिया तथा अंकुर त्यागी ने बॉलिंग में 04 ओवर में 23 रन देकर विपक्षी टीम के 02 विकेट लिये I
द्वितीय पाली का सेमीफाइनल मैच कामर्शियल एवं ऑपरेटिंग शाखा के मध्य खेला गया। ऑपरेटिंग शाखा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया। पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी कमर्शियल की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 08 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाये I लक्ष्य का पीछा करने बैटिंग के लिए मैदान में उतरी ऑपरेटिंग की टीम ने मात्र 14.3 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 140 बनाकर 08 विकेट से मैच में विजय प्राप्त की I ऑपरेटिंग शाखा की टीम के महेंद्र ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे , जिन्होंने 28 बॉल में 07 चौक्कों एवं 01 छक्के की मदद से 50 रन बनाये I महेंद्र ने बॉलिंग में 04 ओवर में 17 रन देकर विपक्षी टीम के 02 विकेट लिये I
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



