आरपीएससीः लेक्चरर आयुष विभाग भर्ती परीक्षा सात वर्ष बाद फिर ऑनलाइन हुई
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
अजमेर, 12 जनवरी(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को लेक्चरर (आयुष विभाग) परीक्षा-2025 का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। वर्ष 2018 के बाद पहली बार आयोग द्वारा आयोजित इस कम्प्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट यानी ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों पर दोपहर 12 से 2.30 बजे तक किया गया। परीक्षा के लिए कुल 595 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 231 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। कुल उपस्थिति 38.82 प्रतिशत दर्ज की गई।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता एवं संयुक्त सचिव ऋषिबाला श्रीमाली ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा के सुगम संचालन और कड़ी निगरानी के लिए आयोग के अधिकारियों की विशेष टीमें प्रत्येक केंद्र पर पृथक से तैनात रहीं। सुरक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया गया।
विषयवार उपस्थिति विवरण.....
अगद तंत्र:- 54 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 26 उपस्थित रहे (48.15 प्रतिशत)।
कौमारभृत्य:- 59 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 30 उपस्थित रहे (50.85 प्रतिशत )।
कायचिकित्सा:- 56 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 21 उपस्थित रहे (37.50 प्रतिशत )।
पंचकर्म:- 121 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 28 उपस्थित रहे (23.14 प्रतिशत )।
प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग:- 84 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 32 उपस्थित रहे (38.10 प्रतिशत )।
संहिता (मौलिक सिद्धांत):- 75 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 35 उपस्थित रहे (46.67 प्रतिशत )।
शालाक्य तंत्र:- 53 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 20 उपस्थित रहे (37.74 प्रतिशत )।
स्वस्थवृत्त:- 93 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 39 उपस्थित रहे (41.94 प्रतिशत )।
लंबे समय बाद आयोजित हो रही इस सीबीआरटी परीक्षा के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों को पहले ही पूर्वाभ्यास का अवसर दिया था, ताकि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉक टेस्ट की मदद से अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा पद्धति से अभ्यस्त हो सके।
इसी क्रम में सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन माध्यम से 1 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इसके लिए भी मॉक टेस्ट की सुविधा आयोग की वेबसाइट के कैंडिडेट इंफॉर्मेशन सेक्शन में उपलब्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



