कुंदन यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी शंकर महतो गिरफ्तार

भागलपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बीते 6 दिसंबर को हुए कुंदन यादव हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी शंकर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

सिटी एसपी ने बताया कि 6 दोपहर करीब 12 बजे साहिबगंज मोहल्ले में 22 वर्षीय कुंदन यादव की रॉड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। हत्या के बाद मृतक की मां गीता देवी ने विश्वविद्यालय थाना में शंकर महतो को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई। लगातार छापेमारी के बाद 7 दिसंबर को पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र से शंकर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में शंकर महतो ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि शंकर का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने तत्परता और कुशलता से काम करते हुए आरोपी को दबोचा है। इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर