आरआरयू ने पीएम श्री विद्यालय के छात्रों की खेल उत्कृष्टता का जश्न मनाया

गांधीनगर, 06 जनवरी (हि.स.)। गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) शिक्षा और खेल के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दे रहा है। इसी क्रम में नव वर्ष 2026 के पहले दिन आरआरयू ने पीएम श्री आदर्श प्राथमिक विद्यालय लवाड के प्रतिभाशाली छात्रों का स्वागत एवं सम्मान किया, जिन्होंने खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक वृत्तचित्र से हुई। आरआरयू की डीन प्रो. (डॉ.) प्रियंका शर्मा ने छात्रों को बधाई दी और प्रधानाध्यापिका व यूएसए फुलब्राइट छात्रवृत्ति विजेता नीमाबेन पारेख को सम्मानित किया।

आरआरयू के विस्तार एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की डीन प्रो. (डॉ.) प्रियंका शर्मा ने प्रतिभा और दृढ़ संकल्प के लिए छात्रों को बधाई दी। उन्होंने आरआरयू के खेल प्रशिक्षकों और विद्यालय के खेल शिक्षक के समर्पित प्रयासों की सराहना की।

आरआरयू के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विद्यालय (एसपीईएस) की खेल प्रशिक्षण अधिकारी सपना पाल ने कहा कि कैसे वह युवा खेल प्रतिभाओं का पोषण कर रही हैं। उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन और आत्मविश्वास को और मजबूत करने के लिए, विशेष रूप से खो-खो खेलों की तैयारी में, निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

लवाड स्थित पीएम श्री आदर्श प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमाबेन पारेख ने विद्यार्थियों की ऊर्जा को खेलों की ओर निर्देशित करने के अपने दृष्टिकोण को साकार करने के लिए आरआरयू नेतृत्व, ईडीएलडी और एसपीएस के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन, समूह फोटो और जलपान के साथ हुआ। यह आयोजन शिक्षा और खेल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रति आरआरयू की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे