संघ के पंच परिवर्तन से होगा राष्ट्र का नवनिर्माण:हार्दिक

जोधपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर शहर में हर बस्ती में हिंदू सम्मेलन हो रहे हैं इसी को लेकर रविवार को 7 स्थानों पर संतों के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

महानगर कार्यवाह भरत जांगिड ने बताया कि नंदनवन नगर के द्वारिका बस्ती में हुए हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता महानगर प्रचारक हार्दिक ने एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि विश्व में शांति का संदेश देने वाला , विश्व कल्याण की बात करने वाला हमारा समाज आज एकजुट नहीं होने से देश में ही अपनी अस्मिता खो रहा है। आज हिन्दू समाज के जागरण का ही परिणाम है कि देश में परिवर्तन की बयार देखने को मिल रही है। आज संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है ऐसे में हर घर में संघ के पंच परिवर्तन की बातों को प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में उतारे इसी से राष्ट्र का नव निर्माण होगा। बोरानाडा बस्ती का सम्मेलन शाम को क्षेत्र के रीको पार्क में जगदीश राम महाराज, राममनोहर दास महाराज ज्ञानस्वरूपानंद सरस्वती महाराज संतोष गिरी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

चोखा नगर की नयापुरा बस्ती में संत अमृतराम महाराज व संत तारक महाराज के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह मनोहर सिंह ने उपस्थित लोगों से सनातन धर्म संस्कृति की रक्षार्थ राष्ट्र कार्य में आहुति देने के लिए आगे आने का आह्वान किया। पाल बालाजी नगर की शोभावत ढाणी बस्ती में मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक मंगलाराम ने संबोधित करते हुए सनातन धर्म की गौरवमयी यात्रा का वर्णन करते हुए कहा कि हम प्रभु श्री राम कृष्ण, महादेव की आराधना करने वाले लोग, राणा प्रताप छत्रपति शिवाजी वीर दुर्गादास राठौड़ जैसे महापुरुषों को अपना आदर्श बनाए रखने वाले लोग अपने शौर्य पराक्रम को स्मरण करे। कार्यक्रम में सारण नगर बस्ती संयोजक मनोहर लाल भागाराम देवासी सोहन चौधरी कर्नल धन्नाराम नयापुरा बस्ती में संयोजक नारायण गर्ग जेठाराम सोलंकी जयसिंह सांखला जीतू कुमावत द्वारिका बस्ती से संयोजक रेखा पंवार राजेश माथुर कमल सोनी योगेश दहिया विक्रम पंवार सहित कार्यकर्ता संचालन समापन तक व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। समापन पर सभी एक साथ बिना किसी भेदभाव के समरसता की स्थापना के उद्देश्य से एक ही स्थान पर बैठ प्रसाद ग्रहण कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश