देश की सबसे बड़ी शक्ति है युवा : डॉ मुनीश

कानपुर, 12 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। यह जानकारी सोमवार को संस्थान के निदेशक डा० मुनीश रस्तोगी ने दी।

संस्थान के निदेशक डा० मुनीश रस्तोगी ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य ‘रन फॉर स्वदेशी’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित करने के साथ- साथ युवाओं में आत्मविश्वास नेतृत्व क्षमता राष्ट्र निर्माण की भावना तथा समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करना है। वैश्विक थीम ‘‘स्वयं को प्रज्वलित करें दुनिया पर प्रभाव डालें’’ को समर्थन देना था।

उन्होंने बताया कि वक्ताओं ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं युवाओं को स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन एवं उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करना चाहिए और यदि वे स्वयं को पहचान लें तो समाज और राष्ट्र में व्यापक परिवर्तन ला सकते हैं। युवाओं को केवल सफलता नहीं बल्कि सार्थकता की ओर भी आगे बढ़ना चाहिए। स्वयं को प्रज्वलित करना ही दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाने का मार्ग है। कार्यक्रम के दौरान 15 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रेरक व्याख्यान एवं युवाओं के अनुभव को साझा करते हुये भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक डा० मुनीश रस्तोगी के नेतृत्व में संस्थान के सहायक निदेशक धीरज कुमार व सहायक निदेशिका डा० हिना वैश्य द्वारा किया गया

इस मौके पर विश्वविद्यालय के एसो० डीन प्रशासन डा० दिग्विजय शर्मा, विश्वदीप मिश्रा, दयाशंकर रस्तोगी,रेशू यादव,शिवम कुमार, अमिल अग्रवाल, अस्मिता मिश्रा,वीरेन्द्र कुमार मौर्या, खुशबू अंजुम आदि शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद