रेवाड़ीः राजस्थान रोडवेज की बस नाले में उतरी, बाल-बाल बचे यात्री

रेवाड़ी, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मंगलवार रात को राजस्थान रोडवेज की बस नाले में उतर गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। हालांकि स्पीड़ कम होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और यात्री बाल-बाल बच गये। सूचना मिलने के बाद धारूहेड़ा पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को हाइवे पर एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। राजस्थान रोडवेज की बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी। बस जैसे ही दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गांव खरखड़ा के पास पहुंची तो चालक ने जाम से बचने के लिए बस को सर्विस रोड पर उतार दिया। बस सर्विस रोड पर चल रही थी, उसी दौरान अचानक बस का अगला पहिया सर्विस रोड के साथ पानी निकासी के लिए बने नाले में जा गिरा।

अचानक झटके के साथ बस रूकने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस की स्पीड कम थी, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया और यात्री बाल-बाल बच गये। हालांकि तेज झटका लगने से बस में सवार एक यात्री को मामूली चोटें आई हैं। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला