रेवाड़ीः स्कूल की मांग पर नगरवासियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
रेवाड़ी, 27 दिसंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में शनिवार को सरकारी प्राइमरी स्कूल खोलने की मांग को लेकर पार्षद कुसुमलता और पार्षद भगत सिंह जाटव की अध्यक्षता में नगरवासियों ने विधायक लक्ष्मण यादव को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने नियमानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में बताया कि रेवाड़ी की सुभाष बस्ती, देव नगर और गुलाबी बाग में रहने वाले छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए रेल की बड़ी लाइन पार करनी पड़ती है। जिससे अक्सर हादसे का डर बना रहता है।
ज्ञापन में तीन कॉलोनियों में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल खोलने की मांग की गई है। नगरवासियों का कहना है कि इन कॉलोनियों के बच्चों को पढ़ने के लिए सेक्टर 24 के प्राइमरी स्कूल जाना पड़ता है। जिसके लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है। बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए रेल की बड़ी लाइन को पार करना पड़ता है। जिससे हमेशा किसी हादसे का डर बना रहता है।
शहर के वार्ड 30 की पार्षद कुसुमलता और वार्ड 25 के पार्षद भगत सिंह जाटव ने भी विधायक से जमीन की तलाश कर इन कॉलोनियों के बच्चों के लिए एक प्राइमरी स्कूल खोलने का आग्रह किया है। पार्षदों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार को यह कदम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



