रेवाड़ीः समाधान शिविर में जाटूसाना के कृष्ण कुमार की मौके पर बनी बुढ़ापा पेंशन

रेवाड़ी, 19 जनवरी (हि.स.)। यहां लघु सचिवालय स्थित सभागार में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में गांव जाटूसाना के कृष्ण कुमार की पेंशन बनाने के संबंध में तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही कृष्ण कुमार की पेंशन बनवाई गई। जिसके लिए कृष्ण कुमार ने जिला प्रशासन की कुशल कार्यशैली पर आभार जताया और समाधान शिविर को जनहितकारी बताते हुए हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित समाधान शिविरों को आमजन मानस के लिए उपयोगी कहा।

आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के निपटारे में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में नंदरामपुर बास की एक बस्ती की कच्ची गली को पक्का करवाने की शिकायत पर एडीसी ने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि उचित कार्रवाई करते हुए गली को पक्का करवाया जाए। एडीसी ने गांव बोलनी में पंचायत द्वारा करवाई गई पैमाइश की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए डीआरओ को निर्देश दिए। इसके अलावा पेंशन, परिवार पहचान पत्र, बिजली, प्रॉपर्टी आईडी और पुलिस संबंधित शिकायतों पर भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए।

भाजपा जिला अध्यक्ष डा वंदना पोपली ने कहा कि सोमवार और गुरूवार को जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए समाधान शिविर से नागरिकों का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा है। समाधान शिविर में सभी विभागों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी समाधान शिविर में मौजूद रहकर लोगों की शिकायतों का निवारण करते हैं। इस मौके पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार व नगराधीश जितेंद्र कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला