रेवाड़ी, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव रायपुर में बीती रात चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाते हुए करीब ढाई लाख रुपये के चांदी के छत्र और 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने में जुटी है।
मंदिर कमेटी के सदस्यों के अनुसार मंगलवार को गांव का एक व्यक्ति मंदिर में माथा टेकने पहुंचा। उसने एक कमरे की खिड़की टूटी हुई देखी जिसकी जानकारी पुजारी को दी। पुजारी ने मंदिर का मुआयना किया तो पाया कि सामान अस्त-व्यस्त था और मुख्य गेट का कुंडा टूटा हुआ था। चोर मंदिर से चांदी के छह छत्र, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है, और मूर्ति के सामने रखे करीब 50 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। पुजारी ने तुरंत गांव के सरपंच और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद मंदिर कमेटी के सदस्य भी मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि बावल क्षेत्र में चोरों ने गुरूवार रात को भी तीन गांवों की छह दुकानों व एक मंदिर को अपना निशाना बना चुके हैं। उनका कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



