रेवाड़ी, 10 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर शुक्रवार रात को एक वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव रामपुरी निवासी करीब 30 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं वाहन की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार गांव रामपुरी निवासी करीब 30 वर्षीय विकास बावल औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करता था। शुक्रवार रात वह कंपनी से ड्यूटी करने के बाद वापस गांव जा रहा था। इसी दौरान गांव जाडरा के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे शहर के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई खुशीराम ने बताया कि अभी वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



