रेवाड़ी, 16 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी में शुक्रवार को एक चलती बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। लेकिन गनीमत रही कि आग के ज्यादा फैलने से पहले यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। सूचना के बाद फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक प्राइवेट बस रेवाड़ी से झज्जर जा रही थी। बस अड्डे से निकलकर सरकुलर रोड होते हुए बस धारूहेड़ा चुंगी के पास पहुंची तो अचानक तेल लीक होने से बस में आग लग गई। बस से धुआं उठता देख कर राहगीरों ने इसकी जानकारी चालक को दी। जिसके बाद चालक ने बस रोकी। सूचना के बाद फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। आगजनी की इस घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, परंतु बस को भारी नुकसान हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



