रेवाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

रेवाड़ी, 11 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के नैनसुखपुरा गांव में बुधवार रात जमीन के विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर 52 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जाटूसाना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपिताें की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गांव नैनसुखपुरा के रहने वाले महेश कुमार की गांव में ही कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। बुधवार को दिन में भी इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी।

रात को महेश अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के कुछ लोग दीवार फांदकर घर में घुस गए और लाठी डंडों से हमला कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गए, ग्रामीणों ने सभी घायलों को शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने महेश को मृत घोषित कर दिया।

जाटूसान थाना प्रभारी भगवत प्रसाद ने बताया कि यह वारदात जमीनी विवाद के कारण हुई है। पीड़ित पक्ष ने 19 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। उनके खिलाफ हत्या सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपिताें की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला