रेवाड़ी, 30 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी जिले में एक लग्न समारोह के दौरान डीजे पर कहासुनी होने पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। रविवार को मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव कर मामले के सभी आरोपियों को पकड़ने की मांग की। साथ ही पुलिस को चेतावनी दी कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
पुलिस के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव गुलाबपुरा में शुक्रवार को एक लग्न समारोह था। इसमें शामिल होने के लिए दहलावास गांव का संजीव कुमार भी पहुंचा। समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर युवकों में कहासुनी हो गई। झगड़े को सुलझाने और समारोह शांति बनाए रखने की बात कहने के लिए संजीव इनके पास डीजे पर गया। इस दौरान युवकों की कहासुनी संजीव से भी हो गई। युवकों ने संजीव को जान से मारने की धमकी दी। दोनों युवक संजीव को अपनी बाइक पर बैठाकर गांव के जोहड़ के पास ले गए, जहां उन्होंने चाकू से उस पर हमला कर दिया। संजीव के चीखने की आवाज सुनकर समारोह में मौजूद लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी वहां से भाग गए। परिजन संजीव को उठाकर गंभीर हालत में रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि लग्न समारोह में डीजे पर गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद बात करने की बात कहकर संजीव को आरोपी मोटरसाइकिल पर ले गए और जोहड़ के पास ले जाकर संजीव पर डंडे व नुकीली हथियार से हमला कर दिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दहलावास के रहने वाले पुष्पेंद्र और बोड़िया कमालपुर के निवासी गौरव के रूप में हुई है। इनकी बाइक भी बरामद कर ली गई है। डीएसपी ने बताया पुष्पेंद्र पर पहले एक एक्सीडेंट का मामला दर्ज है। वहीं, आरोपी गौरव पर पॉक्सो एक्ट सहित चार मुकदमे दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



