'राहु केतु' का पहला धमाकेदार गाना 'मदिरा' रिलीज

न्यू ईयर पार्टी सीजन को और जोश से भरने आ गया है 'राहु केतु' का पहला गाना 'मदिरा' रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा है। ज़ी स्टूडियोज़ और बीलाइव प्रोडक्शन्स ने लंबे इंतज़ार और जबरदस्त बज़ के बाद फिल्म का टीज़र जारी किया, जिसमें इसकी मजेदार, कॉस्मिक और पूरी तरह हटकर दुनिया की झलक दिखाई गई है। टीज़र के तुरंत बाद रिलीज हुआ गाना 'मदिरा', जिसे देखकर साफ है कि यह इस साल की हर पार्टी का नया एंथम बनने जा रहा है।

गाने में शालिनी पांडे अपनी बोल्ड, ग्लैमरस और पहले कभी न देखी गई स्टाइलिश पर्सनैलिटी के साथ सबकी निगाहें खींच लेती हैं। उनके एनर्जेटिक और स्मूद डांस मूव्स गाने की वाइब को और भी हाई-ऑक्टेन बना देते हैं। वहीं पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा अपनी मजेदार केमिस्ट्री, शार्प कोरियोग्राफी और बिंदास अंदाज़ से इस पार्टी नंबर को पूरी तरह धमाल बना देते हैं।

'मदिरा' को विक्रम मॉन्ट्रोज़ ने कंपोज़ किया है। इसे सिमर कौर, अभिनव शेखर और विक्रम मॉन्ट्रोज़ ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसके बोल भी अभिनव शेखर ने लिखे हैं। इस ट्रैक के बारे में विक्रम मॉन्ट्रोज़ का कहना है कि उन्होंने ऐसा गाना तैयार किया है जो 'राहु केतु' की मस्ती, पागलपंती और बिंदास ऊर्जा को एकदम सही तरीके से कैप्चर करता है, बस मूड में आओ और पल को जी लो।

विपुल गर्ग के निर्देशन में बनी 'राहु केतु' को ज़ी स्टूडियोज़ पेश कर रहा है और इसका निर्माण ज़ी स्टूडियोज़ और बीलाइव प्रोडक्शन्स ने किया है। फिल्म 'राहु केतु' 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे