रेलवे ने चमोली घटना को लेकर जारी किया स्पष्टीकरण

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। रेल मंत्रालय ने बुधवार को उत्तराखंड के चमोली से संबंधित विभिन्न समाचार चैनलों पर प्रसारित खबरों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है।

मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि चमोली में एक हाइड्रो पावर परियोजना की सुरंग के निर्माण के दौरान यह घटना स्थानीय स्तर पर ट्रांसपोर्टेशन अरेंजमेंट में इस्तेमाल की जा रही एक ट्रॉली से जुड़ी है। इसका भारतीय रेलवे से कोई संबंध नहीं है।

रेल मंत्रालय ने कहा कि समाचार चैनलों में जिस ट्रेन का उल्लेख किया जा रहा है, वह भारतीय रेलवे की ट्रेन नहीं है। यह परियोजना से जुड़ी टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर उपयोग की जा रही परिवहन व्यवस्था का हिस्सा है। मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि इस घटना को लेकर भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और तथ्यों के आधार पर जानकारी लें।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार