ट्रेनों के दिव्यांग कोच में अनाधिकृत प्रवेश पर वर्तमान वर्ष में 624 यात्रियों पर कार्रवाई

प्रयागराज, 11 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेनों में दिव्यांग कोच का अवैध उपयोग करने वाले यात्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। वर्तमान वर्ष में जनवरी से नवम्बर की अवधि में उत्तर मध्य रेलवे में कुल 624 मामले दर्ज किए गए।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने गुरूवार को देते हुए बताया कि अवैध रूप से दिव्यांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसमें प्रयागराज मंडल में 253 मामले, झांसी मंडल में 243 और आगरा मंडल में 128 मामले दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसमें 623 पुरुष और 1 महिला के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इसी प्रकार माह नवम्बर में ही कुल 42 मामले दर्ज किए गए। इनमें से झांसी मंडल में 22 मामले और आगरा मंडल में 20 मामले दर्ज हुए। नवम्बर में गिरफ्तार किए गए पुरुषों की संख्या 42 थी।

पीआरओ ने कहा कि रेलवे आम जनता से अपील करता है कि वे दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित इन विशेष कोचों में अनाधिकृत रूप से प्रवेश न करें। यह सुविधा सभी ट्रेनों में उपलब्ध है। दिव्यांग कोच केवल दिव्यांग यात्रियों के लिए ही आरक्षित हैं। इस नियम का उल्लंघन करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ आगे भी सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र