रेल प्रशासन–यूनियन के बीच पीएनएम बैठक

रेल प्रशासन–यूनियन के बीच पीएनएम बैठक

खड़गपुर, 16 जनवरी (हि. स.)। खड़गपुर मंडल रेलवे प्रशासन और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन (एसईआरएमयू) के बीच स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को खड़गपुर मंडल मुख्यालय में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडेय ने की। इसमें कार्मिक, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, चिकित्सा, यांत्रिक, विद्युत एवं परिचालन विभागों के वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे। एसईआरएमयू की ओर से यूनियन के मंडलीय पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

गुरुवार रात रेलवे अधिकारियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि रेलवे कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। इनमें कर्मचारियों के कल्याणकारी उपाय, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, भत्तों एवं बकाया राशि का समय पर भुगतान, क्रू लॉबी व विश्राम गृहों में बेहतर सुविधाएं, सुरक्षा से जुड़े विषय, फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा डिपो और स्टेशनों के आधारभूत ढांचे के रखरखाव व आधुनिकीकरण जैसे विषय शामिल रहे।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पूरी बैठक सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक वातावरण में संपन्न हुई। डीआरएम ने कर्मचारियों के कल्याण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सुरक्षा और कार्यक्षमता के उच्च मानकों को बनाए रखने पर जोर दिया।

वहीं यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे सकारात्मक कदमों की सराहना की और संगठन के हित में सहयोग जारी रखने की बात कही। बैठक के अंत में दोनों पक्षों ने रेलवे कर्मचारियों के हित और रेल परिचालन को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता