गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थायी प्रतिबंध

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

उत्तर रेलवे ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 23 से 26 जनवरी तक नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन पर रोक रहेगी। इसमें लीज्ड एसएलआर (एसएलआर) और वीपी (वीपी) के माध्यम से होने वाला पार्सल यातायात भी शामिल है।

इस अवधि के दौरान संबंधित स्टेशनों के पार्सल गोदामों और प्लेटफार्मों को पूरी तरह पार्सल पैकेजों से मुक्त रखा जाएगा। प्रतिबंध के तहत इन स्टेशनों से होने वाले तथा इन स्टेशनों पर रुकने वाली अन्य मंडलों व जोन से चलने वाली ट्रेनों में भी पार्सल की लोडिंग और अनलोडिंग नहीं की जाएगी। हालांकि, यात्रियों को अपने निजी सामान को यात्री कोचों में ले जाने की अनुमति होगी। वहीं, पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग सभी वाणिज्यिक औपचारिकताओं का पालन करते हुए जारी रहेगी।

उत्तर रेलवे ने यात्रियों और व्यापारियों से सहयोग की अपील की है, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुचारु रूप से सुनिश्चित की जा सके।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार