पूसी रेलवे महिला कल्याण संगठन कटिहार की टीम ने रचा इतिहास

कटिहार, 26 दिसंबर (हि.स.)। पूसी रेलवे के मुख्यालय में आयोजित खेल-सांस्कृतिक महोत्सव में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे महिला कल्याण संगठन कटिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। गुवाहाटी में आयोजित चार दिवसीय खेल-सांस्कृतिक महोत्सव में महिला एवं बच्चों की टीम ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।

टीम का नेतृत्व कटिहार रेल महिला समिति की अध्यक्षा निवेदिता नरह ने संभाला। उनके नेतृत्व में टीम ने बॉक्स क्रिकेट, टेबल टेनिस, 100 मीटर बाधा दौड़ और 100 मीटर स्प्रिंट में शानदार प्रदर्शन किया। आगामी 4 जनवरी को आयोजित होने वाले नाटक और फैशन शो में भी टीम अपना जलवा दिखाएगी।

इस महोत्सव का उद्वेश्य न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करना है बल्कि रेल परिवारों को जोड़ने और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना है। टीम में कुमकुम श्रीवास्तव, उर्वशी राजपाल, शैली साहा, मंजरी पाल, शिल्पी मंडल, मोनिका कुमारी और अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह