रेलवे ने यात्री किराए में किया आंशिक संशोधन, 26 दिसंबर से लागू होंगे नए किराए

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों के मूल किराए (बेसिक फेयर) में आंशिक संशोधन करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड द्वारा गुरुवार को जारी वाणिज्यिक परिपत्र के अनुसार संशोधित किराया तालिका 26 दिसंबर से प्रभावी होगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार उपनगरीय ट्रेनों के एकल यात्रा टिकट और सीजन टिकट (उपनगरीय व गैर-उपनगरीय) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, गैर-उपनगरीय साधारण द्वितीय श्रेणी में प्रति यात्री किलोमीटर एक पैसे की बढ़ोतरी की गई है, हालांकि दूरी के आधार पर अधिकतम बढ़ोतरी सीमित रखी गई है।

परिपत्र के अनुसार 215 किलोमीटर तक की दूरी पर कोई वृद्धि नहीं होगी। 216 से 750 किलोमीटर तक की यात्रा पर अधिकतम 5 रुपये, 751 से 1250 किलोमीटर पर 10 रुपये, 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपये और 1751 से 2250 किलोमीटर की दूरी पर अधिकतम 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

स्लीपर क्लास और प्रथम श्रेणी (साधारण) में प्रति यात्री किलोमीटर एक पैसे की वृद्धि की गई है। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की द्वितीय श्रेणी, स्लीपर और प्रथम श्रेणी में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी लागू होगी। सभी एसी श्रेणियों- एसी चेयर कार, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर और एसी फर्स्ट क्लास में भी प्रति यात्री किलोमीटर दो पैसे की वृद्धि की गई है।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज सहित अन्य शुल्कों में कोई बदलाव नहीं होगा और जीएसटी पहले की तरह लागू रहेगी। पहले से जारी किए गए टिकटों पर संशोधित किराया लागू नहीं होगा, जबकि 26 दिसंबर के बाद बनाए गए नए टिकट संशोधित दरों पर जारी किए जाएंगे।

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को संशोधित किराया तालिका का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और स्टेशन स्तर पर नई दरों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया गया है।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार