आदर्श थाना के पास रैन बसेरा में ठंड से राहत, 50 बेड की व्यवस्था

बक्सर, 28 दिसंबर (हि.स.)।ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आदर्श थाना के पास बने रैन बसेरा में बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां ठंड से बचाव के लिए आश्रय लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रैन बसेरा में कुल 50 बेड की व्यवस्था की गई है, जहां कंबल, तकिया, मच्छरदानी सहित अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि लोगों को सुरक्षित और आरामदायक ठहराव मिल सके।

केयर टेकर दिनेश कुमार रैन बसेरा को तीन हिस्सों में व्यवस्थित किया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर दिव्यांग और बुजुर्गों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, जबकि प्रथम तल पर पुरुषों और दूसरे तल पर महिलाओं के लिए अलग-अलग बेड लगाए गए हैं। सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही स्वच्छ पेयजल और शौचालय की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी साहिला ने पिछले निरीक्षण के दौरान ठंड को देखते हुए रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यहां सुविधाओं में सुधार किया गया। वर्तमान में औसतन प्रतिदिन 20 से 25 जरूरतमंद लोग यहां आकर ठहर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष रेलवे स्टेशन के पास अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया था, लेकिन इस वर्ष सरकार के निर्देश पर स्थायी आश्रय स्थल में ही लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा