नव वर्ष की शुरुआत में बारिश की संभावना, राजस्थान में सर्दी का सितम जारी
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में नव वर्ष की शुरुआत बारिश और कड़ाके की सर्दी के बीच होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। रविवार को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रहा। मौसम विभाग ने एक जनवरी को 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
माैसम केन्द्र जयपुर की रिपाेर्ट के अनुसार जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में रविवार को दिन में हल्के बादल छाए रहे। वहीं जयपुर, दौसा, उदयपुर, करौली सहित 6 शहरों में रविवार को सीजन का सबसे कम तापमान मापा गया। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार और मंगलवार को भी मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 31 दिसंबर और एक जनवरी को बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ की संभावना भी है।
31 दिसंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में बादल छाने के आसार हैं, जबकि एक जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और अलवर में मौसम बदला रह सकता है। पिछले 24 घंटों के दौरान जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कड़ाके की सर्दी रही। प्रदेश में सबसे ठंडा फतेहपुर (सीकर) रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया। करौली में तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
पाली में 3.6, सीकर 3.5, दौसा 3.9, अलवर 5, चूरू 5.4, अजमेर 6.8, जयपुर 8.5 और जोधपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया। हनुमानगढ़, फतेहपुर और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड के कारण ओस की बूंदें जम गईं। इन क्षेत्रों में पाला पड़ने की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर और चूरू सहित कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन सर्द हवाओं का असर तेज बना रहा। इसके चलते अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



