(अपडेट) सूरत की राज टेक्सटाइल मार्केट की आग में करोड़ों का नुकसान, 5 फायरकर्मी घायल
- Admin Admin
- Dec 10, 2025


सूरत, 10 दिसंबर (हि.स.)। सूरत के पर्वत पाटिया स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में सुबह लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन थोड़ी देर बाद आग फिर से भड़क उठी। आग अभी भी पूरी तरह बुझी नहीं है और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
सुबह करीब 7 बजे ग्राउंड फ्लोर की लिफ्ट में लगी आग देखते-देखते सातवीं मंज़िल तक फैल गई थी। 11 बजे आग आंशिक रूप से काबू में आने के बाद कूलिंग की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन इसी दौरान दो दुकानों में दोबारा आग लग गई, जिससे फिर से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया। आग को पूरी तरह बुझाने के लिए सूरत का फायर विभाग पूरी मुस्तैदी से है।
आग बुझाने के दौरान 5 फायर जवान धुएं से बेहोश हो गए थे। जिनके नाम
हार्दिक पटेल, महेश चावड़ा, युवराज पाटिल और जमादार शांता राम निकम हैं। इन सभी को अस्पताल भेजा गया है।
सूरत महानगर पालिका के फायर कमिटी के चेयरमैन नरेंद्र पांडव ने बताया कि अब तक 15 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा चुका है और आग को फैलने से रोकने के प्रयास जारी हैं।
सूरत महानगर पालिका के चीफ फायर अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। 100 से 125 फायर कर्मचारी आग बुझाने के कार्य मे जुटे हैं। 20 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया है। 5 फायर जवान इस कार्य के दौरान झुलसे हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।
सूरत महानगर पालिका के मेयर दक्षेश मवानी ने बताया कि इस मार्केट में जो वायरिंग की गई उसमें लगाए गए वायर हल्की गुणवत्ता वालेे हैं, जिसके चलते शार्ट सर्किट की घटना हुई है।
सरत के टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि सूरत कपड़ा बाजार में सिंथेटिक कपड़े का काम होता है जो एक प्रकार से पेट्रोलियम प्रोडक्ट है। इसमें आग अगर एक बार पकड़ ले तो बुझाना मुश्किल होता है। राज टेक्सटाइल मार्केट के ऊपरी मंजिल में आग लगी है, जिसमें प्रथम दृष्टया 10 से 15 करोड़ का नुकसान दिख रहा है लेकिन यह कितना बढ़ेगा। इसका अंदाज लगा पाना मुश्किल है, क्योंकि आग बुझाने की कोशिश में पानी भी पूरे मार्केट में फैला है। आगे सीजन होने के कारण माल का स्टॉक बहुत ज्यादा था, इस कारण आग बुझने में देरी होना स्वाभाविक है। फायर फाइटर जान को जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है, तीन व्यक्ति को धुंए से तकलीफ भी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।राज टेक्सटाइल मार्केट की तीन इमारतों में से एक में 126 से अधिक दुकानें हैं, जिनमें से 20 से ज्यादा दुकानें आग की चपेट में आई हैं। ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई आग अलग-अलग मंज़िलों तक फैल गई थी।
व्यापारियों के मुताबिक, हादसे में 12 से 15 करोड़ रुपये के कपड़े का नुकसान होने की आशंका है। नुकसान का सही आंकड़ा आग पूरी तरह बुझने के बाद ही सामने आएगा।
राज टेक्सटाइल मार्केट की छठी मंज़िल पर कपड़े की दुकान रखने वाले व्यापारी गफूर पटेल ने बताया कि उनकी दुकानें छठी मंज़िल पर हैं, जबकि आग फिलहाल 7वीं मंज़िल पर बेकाबू बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि सातवीं मंज़िल पर इस साइड कुल सात दुकानें हैं और दूसरी साइड पर भी सात दुकानें स्थित हैं। आग इस साइड की सातों दुकानें पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी है।
गफूर पटेल के अनुसार इन सात दुकानों में सभी दुकानदारों का बहुत बड़ा कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था, जो आग में जलने की आशंका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे



