कोलकाता, 22 दिसंबर (हि. स.)। कोलकाता के राजाबाजार इलाके में सोमवार सुबह सरेआम एक फल विक्रेता की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से राजाबाज़ार इलाके में भारी तनाव फैल गया। मृतक की पहचान मेहताब आलम के रूप में हुई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत है।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने मेहताब आलम पर अचानक ताबड़तोड़ कई वार किए। हमला करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। रक्तरंजित हालत में स्थानीय लोगों ने मेहताब को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस जानलेवा हमले के पीछे क्या वजह थी और इसमें कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



