राजर्षि टंडन मुक्त विवि में भी एआई को किया जाएगा शामिल : प्रो. सत्यकाम
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
बलिया, 10 दिसंबर (हि.स.)। राजर्षि टंडन विवि कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि राजर्षि टंडन विवि का लक्ष्य युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करना है। इसके लिए एआई को विवि के कोर्स में शामिल किया जा रहा है और सारी तैयारी भी कर ली गई है।
प्रो सत्यकाम ने बुधवार को बलिया में पत्रकारों से बातचीत में राजर्षि टंडन मुक्त विवि से डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एआई को अनिवार्य किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुक्त विवि से विद्यार्थी अपनी अधूरी शिक्षा विवि से पूरी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को उपस्थिति की चिंता नहीं करनी है। उन्हें अध्ययन सामग्री, अंकपत्र और डिग्री सब घर पर उपलब्ध होगी। केवल उन्हें परीक्षा देने परीक्षा केंद्र जाना होगा। इसलिए वे संरक्षक जो अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए कॉलेज भेजने में असुविधा महसूस करते हैं, वे चिंतामुक्त हो अपनी बेटियों को राजर्षि टंडन विवि से पढ़ा सकते हैं। मेरा यही उनसे निवेदन है कि अपनी बेटियों को पढ़ाएं। विवि एकल विषय से स्नातक की भी सुविधा देता है, जिससे विद्यार्थियों को विषयों का काम्बिनेशन बनाने में मदद मिलती है जो आगे टीजीटी जैसी परीक्षाओं में जरूरी होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी



