सोना कारोबारी हत्याकांड : राजगंज बीडीओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
कोलकाता, 27 दिसंबर (हि.स.)। सोना कारोबारी स्वपन कामिल्या हत्याकांड में अदालत ने राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। यह वारंट बिधाननगर की अदालत ने उस वक्त जारी किया, जब बीडीओ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आत्मसमर्पण के आदेश का पालन नहीं किया।
अदालत को बताया गया कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्रशांत बर्मन को 72 घंटे के भीतर निचली अदालत में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। यह समयसीमा 25 दिसंबर को समाप्त हो गई थी। इसके बावजूद बीडीओ ने न तो आत्मसमर्पण किया और न ही अदालत के सामने पेश हुए।
इसके बाद बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अदालत में अपील दायर कर गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की गई। शुक्रवार देर रात अदालत ने इस अपील को स्वीकार करते हुए बीडीओ के खिलाफ वारंट जारी कर दिया।
मामला 28 अक्टूबर का है, जब सोना कारोबारी स्वपन कामिल्या की न्यू टाउन के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई थी। अगले दिन 29 अक्टूबर की सुबह उनका शव न्यू टाउन के एक सुनसान इलाके में नहर से बरामद हुआ था। शव पर 32 बाहरी चोटों के निशान पाए गए थे। पुलिस के मुताबिक, कारोबारी की पहले हत्या की गई और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया गया।
हाईकोर्ट ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन को 72 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। सरकारी वकील ने बिधाननगर एसीजेएम अदालत को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में 24 दिसंबर को अग्रिम जमानत के लिए दायर बीडीओ की याचिका सूचीबद्ध नहीं हो सकी, जिसके बाद आशंका है कि वह फरार हो सकते हैं।
इस हत्याकांड में अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों ने जांच में सहयोग किया है और उन्हें इस मामले में गवाह बनाया गया है। पुलिस अब बीडीओ की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



