नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर राजीव जसरोटिया ने दी बधाई
- Neha Gupta
- Jan 20, 2026

कठुआ, 20 जनवरी । विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन के निर्वाचन पर जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
राजीव जसरोटिया ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता से पार्टी के सर्वोच्च संगठनात्मक पद तक पहुंचने की इनकी यात्रा करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है और भाजपा की लोकतांत्रिक व कैडर आधारित परंपरा का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने विश्वास जताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नितिन नबीन के नेतृत्व में भाजपा और अधिक सशक्त होगी तथा पार्टी कार्यकर्ता विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।
---------------



