नौगाम ब्लास्ट पीड़ितों से मिले राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, हर संभव मदद का भरोसा

नौगाम ब्लास्ट पीड़ितों से मिले राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, हर संभव मदद का भरोसा


जम्मू, 27 नवंबर । राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाम अली खटाना ने नौगाम ब्लास्ट में प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने नटिपोरा, पुलिस कॉलोनी बेमिना, कमरवारी और ग़ज़ालियाबाद समेत कई इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से सीधे बातचीत की। इस दौरान खटाना ने उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल प्रशासन उनकी पूरी सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं और आवश्यक राहत एवं पुनर्वास कार्य तेज़ी से सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

परिवारों से बातचीत में खटाना ने कहा कि यह दुखद घटना कई ज़िंदगियों को प्रभावित कर गई है, लेकिन कश्मीर की हिम्मत और जज़्बा हमेशा की तरह मज़बूत है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार मेडिकल सुविधा, आवास और आजीविका से जुड़े सभी पहलुओं पर हर संभव मदद प्रदान करेगी, ताकि प्रभावित परिवार जल्दी से सामान्य जीवन में लौट सकें। सांसद ने मौके पर मौजूद परिवारों का हालचाल जाना, उनकी ज़रूरतों को सुना और मेडिकल उपचार, घरों की मरम्मत और रोज़मर्रा की आवश्यकताओं से संबंधित सहायता का संज्ञान लिया। खटाना ने कहा कि केंद्र सरकार हालात पर नज़दीकी नज़र रखे हुए है और राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके साथ ही उन्होंने नौगाम स्थित उजाला सिग्नस कश्मीर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का दौरा कर घायल मरीजों और मेडिकल स्टाफ से मुलाकात की। खटाना ने अस्पताल द्वारा समय पर दी गई चिकित्सा सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार पीड़ितों के उपचार और पुनर्वास में निरंतर सहयोग देती रहेगी।