मशरक राम जानकी मंदिर से चोरी हुईं अष्टधातु की मूर्तियां बरामद तीन गिरफ्तार

सारण, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत राम जानकी शिव मंदिर में हुई दुस्साहसिक चोरी का पुलिस ने महज एक सप्ताह के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी की तीनों बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियां बरामद कर ली हैं।

इस मामले में पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बीती चार जनवरी की रात मशरक थाने के समीप स्थित श्री राम जानकी शिव मंदिर से अज्ञात चोरों ने प्राचीन अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली थीं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मढ़ौरा-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था।

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से जांच की। मात्र 7 दिनों के भीतर पुलिस ने गिरोह का पता लगा लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों अखिलेश तिवारी मशरक, मुन्ना सहनी और संजय सिंह दोनों पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने भगवान श्री राम और लक्ष्मण की मूर्तियां अपराधी सोनू सहनी के घर से बरामद की गईं। जबकि माता जानकी की मूर्ति राजन सहनी के फूस के मड़ई में जमीन के नीचे गाड़कर छिपाई गई थी, जिसे पुलिस ने खोदकर निकाला। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही वे भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार