रामबन पुलिस ने 45 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें उनके असली मालिकों को लौटाया
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
रामबन, 06 जनवरी (हि.स.)।रामबन पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और पेशेवर क्षमता का परिचय दिया है। साइबर पुलिस स्टेशन रामबन ने तकनीकी उपकरणों और व्यवस्थित जांच के जरिए 45 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें उनके असली मालिकों को लौटा दिया। इन फोनों की कुल कीमत लगभग 7 लाख है। मोबाइल फोन जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग थानों बाहर से गायब हुए थे।
टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर आशिक हुसैन कर रहे थे। कार्यवाही जेकेपीएसआई एसएसपी रामबन अरुण गुप्ता के मार्गदर्शन में की गई। मोबाइल फोन लौटाने के बाद नागरिकों ने रामबन पुलिस की तत्परता और पेशेवर काम की सराहना की।
ध्यान रहे कि जिले में साइबर पुलिस स्टेशन साइबर सेल की स्थापना 2024 में हुई थी। तब से अब तक कुल 195 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 30 लाख है बरामद कर मालिकों को लौटाए जा चुके हैं।
रामबन पुलिस ने एक बार फिर यह भरोसा दिलाया कि वह नागरिकों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



